Kulbhushan Jadhav Case: पाक जेल में बंद कुलभूषण जाधव मामले में भारत को मिला कॉन्सुलर एक्सेस

कुलभूषण जाधव केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। भारत के दूसरे कॉन्सुलर एक्सेस की मांग को पाकिस्तान ने मान लिया है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2020, 5:07 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मामले में आखिरकार भारत की लंबित मांग पूरी हो गयी है। कुलभूषण जाधव केस में भारत के दूसरे कॉन्सुलर एक्सेस की मांग को पाकिस्तान ने मान लिया है। पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास के 2 अधिकारी अब कुलभूषण जाधव के पास पहुंच सकेंगे और उससे बातचीत कर सकेंगे।

भारत बार बार पाकिस्तान से अपनी इस मांग को दोहराता रहा है। लेकिन पाकिस्तान अब तक भारत की इस मांग को ठुकराता रहा और जाधव से अकेले मिलने की भारत की अनुमति को टालता रहा।  

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में रिव्यू पीटिशन दायर करने से पहले भी भारत ने पाकिस्तान से यह मांग की थी। आईसीजे ने भी कहा था कि कॉन्सुलर एक्सेस दिया जाना चाहिए। लेकिन उसके बाद भी पाकिस्तान ने ऐसा नहीं किया।  

लेकिन भारत द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार पाकिस्तान मान गया है और उसने भारत के 2 अफसरों को जाधव तक पहुंचने की अनुमति दे दी है। अब उम्मीद जतायी जा रही है कि जाधव के केस में तेजी आयेगी।
 

Published :