Pakistan: हिंदू मंदिर पर हमला, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एक्शन में पुलिस, 20 गिरफ्तार, 150 के खिलाफ केस दर्ज

पाकिस्तान में हिंदू मंदिर पर हमले के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद पुलिस एक्शन में जुट गई है। पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और 150 से अधिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 August 2021, 4:14 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पाकिस्तान में एक हिंदू मंदिर पर उन्मादी भीड़ द्वारा तोड़फोड़ और हमला किये जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दखल दिये जाने के बाद वहां की पुलिस एकश्न में जुट गई है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार को पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और 150 से अधिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, मंदिर पर हमले को लेकर हिंदू समुदायों समेत भारत ने कड़ी निंदा की जा रही थी। 

मंदिर में तोड़फोड़ करने का मामला तूल पकड़ता देख पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट  की ओर से दखल दिए जाने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी। कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों से अपराधियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया और कहा कि इस मामले से अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की छवि धूमिल हो रही है।

पाकिस्तान के रहीम यार खान जिले के भोंग शहर में बुधवार को उन्मादी भीड़ ने एक हिंदू मंदिर पर डंडे, ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया। इन लोगों ने मंदिर में आगजनी की और  मूर्तियों को भी तोड़ दिया। पाकिस्तानी सांसद और हिंदू समुदाय के नेता रमेश कुमार वंकवानी ने घटना के वीडियो को शेयर किया। इसमें भीड़ को मंदिर के ढांचे को नष्ट करते देखा जा सकता है। भीड़ ने मंदिर में तोड़फोड़ की और मूर्तियों और मंदिर के ढांचे को तोड़ दिया। 

दरअसल, आठ साल के बच्चे को कोर्ट ने रिहा कर दिया था, जिसपर लोगों ने नाराजगी जताते हुए हिंदू मंदिर को निशाना बनाया। इस बच्चे ने कथित तौर पर स्थानीय मदरसे में पेशाब किया था जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। 

No related posts found.