पंखा बनाते समय करंट की चपेट में आए युवक की दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

महराजगंज जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत उदितपुर टोला रहमतनगर में एक युवक घर में पंखा बना रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2024, 7:21 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा थाना क्षेत्र के उदितपुर ग्राम सभा के टोला रहमतनगर में गुरूवार को सुबह एक युवक पंखा बना रहा था। इसी दौरान युवक करंट के चपेट में आ गया।

मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दुखदायी घटना से घर में कोहराम मच गया।

परिजनों ने इसकी सूचना फरेंदा थाने पर दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। 
यह रहा पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को लगभग 11 बजे सुबह मगन यादव 30 वर्ष पुत्र महेन्द्र निवासी उदितपुर टोला रहमतनगर घर में खराब पड़ा पंखा खुद बना रहा था। इसी दौरान बिजली के नंगे तार को छूने के कारण वह करंट की चपेट में आ गया।

अभी परिवार के लोग कुछ समझ पाते की मगन ने दम तोड़ दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 
बेटे के सिर से छिना पिता का साया
बता दें कि मृतक युवक की पत्नी सुनीता एवं माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है। इस दुखद घटना से छह साल के मासूम के सिर से पिता का साया छिन गया। 

बोले एसओ
इस संबंध में थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।