गोरखपुर में अवैध बूचड़खाने को पुलिस ने कराया बंद, 50 पर मुकदमा, पुलिस टीम पर हमला

डीएन संवाददाता

गोरखपुर में पुलिस ने भैंसा काटे जाने की सूचना के बाद एक अवैध बूचड़खाना बंद कराकर 9 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

मौके पर तैनात पुलिस फोर्स
मौके पर तैनात पुलिस फोर्स


गोरखपुर: भटहट क्षेत्र के बड़हरिया गांव में भैंस काटे जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर अवैध बूचड़खाना चलाने वालों ने हमला कर पथराव किया है। गांव में बुधवार को भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस-पीएसी जवानों ने वरिष्ठ अफसरों के साथ पैदल मार्च किया।

यह भी पढ़ें: हनी ट्रैप की ट्रैक पर हो सकते हैं कई हाईप्रोफाइल

बड़हरिया गांव में मंगलवार रात भैंस काटे जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को आता देखकर अवैध बूचड़खाना चलाने वालों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था। साथ ही पथराव करके पुलिस की जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

यह भी पढ़े: आजमगढ़: बारात का मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष, दो की हत्या

पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में नौ नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद से आरोपी गांव से फरार हैं। मौके पर तनाव व्याप्त है।

 

 










संबंधित समाचार