चेन्नईयिन के मुख्य कोच के तौर पर ओवेन कोएल की वापसी, जानिये उनके करार के बारे में

चेन्नईयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग के 2023-24 के लिए रविवार को ओवेन कोएल के मुख्य कोच के तौर पर वापसी की घोषणा की जिनसे कई वर्षों का करार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 July 2023, 2:06 PM IST
google-preferred

चेन्नई: चेन्नईयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग के 2023-24 के लिए रविवार को ओवेन कोएल के मुख्य कोच के तौर पर वापसी की घोषणा की जिनसे कई वर्षों का करार किया गया है।

ओवेन इस तरह 2022-2023 सत्र के खत्म होने के बाद क्लब में थॉमस बर्डारिक की जगह लेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्कॉटलैंड के ओवेन तीन बार ‘प्रीमियर लीग मैनजर ऑफ द मंथ’ पुरस्कार जीत चुके हैं। वह भारतीय फुटबॉल जगत में काफी लोकप्रिय हैं और पिछली बार चेन्नईयिन एफसी को सफलता दिला चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में क्लब 2019-20 आईएसएल के फाइनल में पहुंचा था।

चेन्नईयिन के सह मालिक विटा दानी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम ओवेन के चेन्नईयिन क्लब में वापसी से काफी खुश हैं। वह भारत के लिए नये नहीं हैं और हम सभी देख चुके हैं कि वह यहां क्या कर सकते हैं। वह हमारी युवा टीम के मार्गदर्शन के लिए सही कोच हैं, हमें खुशी है कि उनकी वापसी हुई है। ’’

ओवेन (57 वर्ष) ने 2021-22 में जमशेदपुर एफसी के साथ 43 अंक से आईएसएल शील्ड जीती थी।

ओवेन दुनिया की शीर्ष फुटबॉल लीग में से एक इंग्लिश प्रीमियर लीग में भी कोच रह चुके हैं।

Published : 
  • 16 July 2023, 2:06 PM IST

Related News

No related posts found.