Overloading: रेत से भरा ओवरलोडेड ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रेत का अवैध परिवहन करने के दौरान ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से ट्रैक्टर मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

रेत से भरा ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत
रेत से भरा ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत


कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रेत का अवैध परिवहन करने के दौरान ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से ट्रैक्टर मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत करतली गांव में दुर्घटना में ट्रैक्टर मालिक रामकुमार (36) और ग्रामीण टीकम श्रीवास (19) की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Crime News: बैरक में मिला पुलिस अफसर का शव, हत्या की आशंका, जानिये पूरा मामला

उन्होंने बताया कि रविवार को बांधाखार गांव निवासी रामकुमार गांव के ​ही टीकम श्रीवास और योगेश यादव के साथ रेत निकालने के लिए करीब के झोरकी नाला गया था। ट्रैक्टर में रेत भरने के बाद तीनों वाहन को जब बाहर निकाल रहे थे तब अधिक ऊंचाई होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन पलट गया जिसके नीचे दबकर रामकुमार और टीकम की मौत होगई। योगेश ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें | हैवानियत की हदें पार, सात साल की मासूम लड़की से बलात्कार, दो​ गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार