ओडिशा में 60 परियोजनाओं के लिए 18,000 करोड़ से अधिक रुपये स्वीकृत किए गए: ओडिशा सरकार

ओडिशा सरकार ने इस वर्ष अक्टूबर तक 60 परियोजनाओं के लिए ‘ओडिशा मिनरल बियरिंग एरिया डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन’ (ओएमबीएडीसी) कोष से 18,000 करोड़ से अधिक रुपये स्वीकृत किए हैं। पढिये डाईनामाइट न्यूज़ पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 December 2023, 3:14 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने इस वर्ष अक्टूबर तक 60 परियोजनाओं के लिए ‘ओडिशा मिनरल बियरिंग एरिया डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन’ (ओएमबीएडीसी) कोष से 18,000 करोड़ से अधिक रुपये स्वीकृत किए हैं।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ओएमबीएडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी राजेश ने यह जानकारी कॉर्पोरेशन के निदेशक मंडल की बैठक के दौरान दी। यह बैठक बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी।

ओएमबीएडीसी को दिसंबर 2014 में कंपनी अधिनियम 2013 में शामिल किया गया था।

राजेश ने कहा कि बोर्ड ने अक्टूबर 2023 तक विभिन्न क्षेत्रों में 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की 60 परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा कि 18 विभाग ओएमबीएडीसी परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं और उन्होंने जारी राशि के 72 प्रतिशत का इस्तेमाल कर लिया है। यह राशि 10,868 करोड़ रुपये है।

डाईनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार  सबसे अधिक 93 प्रतिशत व्यय आवास एवं शहरी विकास विभाग ने किया है। इसके बाद पंचायती राज एवं पेयजल तथा ग्रामीण विकास विभाग ने 84 प्रतिशत धन का इस्तेमाल किया है। उन्होंने अन्य विभागों द्वारा इस्तेमाल की गई राशि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।