Paytm के शेयर में हाहाकार, निवेशकों को हुआ 20,500 करोड़ का नुकसान

पेटीएम के शेयर में सोमवार को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट आई। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में और 10 प्रतिशत गिर गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 February 2024, 12:59 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पेटीएम के शेयर में सोमवार को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट आई। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में और 10 प्रतिशत गिर गए।

बीएसई पर शेयर 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 438.35 रुपये पर आ गए। एनएसई पर 9.99 प्रतिशत गिरकर 438.50 रुपये पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: जानिये कैसे ‘पेमेंट बैंक’ से की धोखाधड़ी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का गत बुधवार को निर्देश दिया था। इसके बाद से कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है।

यह भी पढ़ें: पिछले महीने में कोयला उत्पादन में आई 8.5 प्रतिशत बढ़ोतरी, इतना हुआ कारोबार

कंपनी के शेयर में लगातार तीन सत्र में 42 प्रतिशत से अधिक गिरावट आई है। इससे उसके बाजार मूल्यांकन को 20,471.25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

आरबीआई ने आदेश में कहा था कि कि पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के 'नोडल खातों' को 29 फरवरी से पहले जल्द-से-जल्द जल्द समाप्त किया जाना चाहिए।

वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49 प्रतिशत (प्रत्यक्ष और इसकी अनुषंगी कंपनी के माध्यम से) हिस्सेदारी है। वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विजय शेखर शर्मा की बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Published : 
  • 5 February 2024, 12:59 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement