आजमगढ़: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला का किया गया आयोजन

आजमगढ़ में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 January 2019, 5:48 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: नगर के बलरामपुर पीएससी से नरौली तिरंगा चौक तक बुधवार को मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। यह मानव श्रृंखला बुधवार सुबह 11 बजे से हाफिजपुर भगत सिंह चौराहे से शुरु हुई। यह श्रृंखला हर्रा की चुंगी, मदरसा जमालपुर रसाद, कुरैशिया स्कूल कोट मोहल्ला, दलाल घाट, काली चौरा, जीजीआईसी, कलेक्ट्री कचहरी होते हुए तिरंगा चौराहा नरौली पर समाप्त हुई।

बता दें कि आजमगढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपरजिलाधिकारी नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इसके लिए नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह को बनाया गया है। इसी क्रम में 24 जनवरी को जीजीआईसी से कलेक्ट्रेट सिधारी तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी विद्यालय इलेक्शन की थीम पर अपने-अपने विद्यालयों के बैनर के साथ एक झांकी निकालेंगे।
 

इन दोनों कार्यक्रमों में सहभागिता के बाद 25 जनवरी को नगर के कुंवर सिंह उद्यान पार्क में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मान सभा का आयोजन किया गया है जिसमें सम्मिलित समस्त शैक्षिक संस्थाओं, शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन, मेडिकल एसोसिएशन, अधिवक्तागण, अध्यापकगण एवं विभिन्न कर्मचारी और शहर के संभ्रांत नागरिकों के सहयोग हेतु उनका सम्मान किया जाएगा।