बाराबंकी में खास कार्यकम्र, इस मुद्दें पर दिया गया खास जोर; जानें पूरी खबर

बाराबंकी में खास कार्यकम्र आयोजित किया गया। इस मौके पर कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2025, 7:08 PM IST

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन नीति के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बाराबंकी के जीआईसी सभागार में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाराबंकी पुलिस ने अपनी उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रदर्शनी में यातायात शाखा, साइबर शाखा एवं महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलों की जानकारी दी गई। वूमेन पावर लाइन 1090, फील्ड यूनिट एवं फायर सर्विस की गतिविधियों को भी प्रदर्शित किया गया। पुलिस आपातकालीन सेवा 112 ने भी अपनी सेवाओं के बारे में जानकारी साझा की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा मौजूद रहे। एससीएसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत भी कार्यक्रम में शामिल हुईं। कार्यक्रम में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Published : 
  • 27 March 2025, 7:08 PM IST