सिंदुरिया थाने पर तैनात दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश, जानिए पूरा मामला

सिंदुरिया थाने पर तैनात एक दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश हुआ है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Updated : 21 June 2024, 8:20 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सिंदुरिया थाने पर तैनात दारोगा विनीत कुमार यादव के खिलाफ कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पुरन्दरपुर थाने के बसंतपुर गांव निवासी मुकेश कुमार पुत्र जोखन प्रसाद ने न्यायालय में गुहार लगाया है। 

पुरंदरपुर थाने में दर्ज मुकदमे को विपक्षी से साठ-गाठ कर के पीड़ित को धमकाने और सुलह करने और नहीं तो फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देने के मामले में कही सुनवाई न होने के बाद पीड़ित ने विशेष न्यायाधीश अनन्य विशेष  न्यायलय एससीएसटी एक्ट से गुहार लगाया।

न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए 19 अप्रैल 2024 को ही पुरन्दरपुर थाने को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया। लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। दारोगा वर्तमान में सिंदुरिया पर तैनात है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की लगाई है।

Published : 
  • 21 June 2024, 8:20 PM IST