महराजगंज के बड़े अफसर के खिलाफ 66 लाख के गबन के मामले आधी रात को पुलिसिया एक्शन, अफसर फरार

डीएन संवाददाता

बीती रात को महराजगंज जनपद के एक बड़े अधिकारी के आवास पर पुलिस ने छापेमारी लेकिन अधिकारी घर से फरार पाए गए। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

औरैया पुलिस ने मारा छापा (फाइल फोटो)
औरैया पुलिस ने मारा छापा (फाइल फोटो)


महराजगंज: जनपद के एक बड़े अधिकारी के आवास पर बीती रात औरैया जनपद की पुलिस ने लाखों रुपये के गबन के मामले में छापेमारी की गई। लेकिन जब पुलिस संबंधित अधिकारी के घर पहुंची तो उनके आवास पर ताला लगा पाया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह छापेमारी जनपद में तैनात समाज कल्याण अधिकारी शंकर लाल के खिलाफ की गई है। शंकर लाल के खिलाफ ओरैया जनपद में तक़रीबन 66 लाख के गबन का मुकदमा दर्ज है, इसी सिलसिले में छापेमारी की कार्रवाई के लिए पुलिस यहां पहुंची थी।

ये है मामला

गबन का यह मामला वर्ष 2017 से 2020 के बीच अधिकारी की तैनाती के दौरान दर्ज हुआ है। उसी मुकदमे का गिरफ्तारी वारंट लेकर ओरैया पुलिस अधिकारी के आवास पर पहुंची थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बीती रात तकरीबन 10 बजे अधिकारी के आवास पर जब पुलिस पहुंची तो, वहां ताला बंद मिला। सूत्रों के अनुसार औरैया पुलिस अभी भी जिले में डेरा डाले हुई है और उनके सम्बंधित ठिकानो पर भी छापेमारी की जा रही है। 

SP का बयान डाइनामाइट न्यूज़ पर

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि जनपद में कल औरैया की पुलिस आई थी। एक कर्मचारी से पूछताछ होनी था। एसपी ने कहा कि आगे का अपडेट जल्द दिया जायेगा।










संबंधित समाचार