बिहार विधानसभा में विपक्ष का जमकर हंगामा, जहरीली शराब कांड पर नीतीश से इस्तीफा और माफी की मांग

डीएन ब्यूरो

बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जहरीली शराब कांड पर की गई टिप्पणी के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा और माफी की मांग को लेकर आज लगातार दूसरे दिन भी जमकर हंगामा किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

विधानसभा में विपक्ष का हंगामा
विधानसभा में विपक्ष का हंगामा


पटना: बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जहरीली शराब कांड पर की गई टिप्पणी के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा और माफी की मांग को लेकर आज लगातार दूसरे दिन भी जमकर हंगामा किया।

विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार को शुरू होते ही भाजपा सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में खड़े हो गए और नारेबाजी करते हुए और पोस्टर लेकर सदन के बीच में आ गए।

सभाध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपने स्थान पर बैठ जाएं और सदन की कार्यवाही को शांतिपूर्वक चलने दें। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा से भी अपने सदस्यों को व्यवस्थित करने का अनुरोध किया लेकिन विपक्षी सदस्य नहीं माने।(वार्ता)










संबंधित समाचार