विपक्षी दलों ने वित्तीय योजना पर गौर करने के लिए सरकार से मांगा समय, जानिये पूरा अपडेट
गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तावडकर ने सदन के पहले दिन सोमवार को कहा कि बजट सत्र को परम्परा के तहत छोटा रखा गया है और बजट पर चर्चा मानसून सत्र के लिए स्थगित कर दी गई क्योंकि विपक्षी दल वित्तीय योजना पर गौर करने के लिए समय चाहते हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पणजी: गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तावडकर ने सदन के पहले दिन सोमवार को कहा कि बजट सत्र को परम्परा के तहत छोटा रखा गया है और बजट पर चर्चा मानसून सत्र के लिए स्थगित कर दी गई क्योंकि विपक्षी दल वित्तीय योजना पर गौर करने के लिए समय चाहते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तावडकर ने कहा कि कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) ने तय किया है कि सदन का मानसून सत्र 20 दिन का होगा। उनके अनुसार, बजट सत्र चार दिन का होगा जो 31 मार्च तक चलेगा। 30 मार्च को राम नवमी की छुट्टी रहेगी।
अध्यक्ष ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ गोवा में बजट सत्र हमेशा से पांच दिन का होता है। पिछले 20-30 साल से यही परम्परा रही है।’’
यह भी पढ़ें |
गोवा के विधानसभा अध्यक्ष की सामाजिक पहल, महाराष्ट्र के अनाथ भाई-बहन के लिए बनवाएंगे घर
तावडकर ने कहा कि बजट पर चर्चा चालू सत्र के दौरान शुरू होनी थी, लेकिन विपक्षी दलों ने मांग की कि वे बजट पर गौर करने के लिए समय चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि चूंकि अधिक काम नहीं है इसलिए वर्तमान सत्र चार दिन के लिए ही आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए बजट पर चर्चा को अगले सत्र तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।’’
यह भी पढ़ें |
Goa: विपक्षी विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष से कियाअनुरोध, जानिए क्या कहा
तावडकर ने कहा कि सभी 40 सदस्यों को अपनी बात रखने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा।