Oppo A5 Pro 4G लॉंच, कंपनी दे रही ये ऑफर्स, जानिये इसके फीचर्स

ओप्पो ने A सीरीज में नया स्मार्टफोन Oppo A5 Pro 4G लॉन्च किया है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिये इसके खास फीचर्स के बारे में

Updated : 18 March 2025, 7:23 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: ओप्पो ने अपनी A सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम ओप्पो A5 प्रो 4G है। यह फोन A सीरीज का लेटेस्ट एडिशन है और कई बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है।

खास तौर पर इस फोन में 8GB रैम, 5800mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो इसे दूसरे फोन से अलग बनाते हैं। इसके अलावा यह 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है, जो यूजर्स को स्मूथ विजुअल एक्सपीरियंस देता है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, ओप्पो ने इस स्मार्टफोन को मलेशियाई बाजार में लॉन्च किया है। ओप्पो A5 प्रो 4G को एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज क्षमता है। इसकी कीमत RM 899 (करीब 18 हजार रुपये) रखी गई है। ग्राहक इसे दो रंगों- मोचा ब्राउन और ऑलिव ग्रीन में खरीद सकते हैं।

इस फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो ओप्पो A5 प्रो में 6.67 इंच का HD+ (1604x720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है और रिफ्रेश रेट 90Hz है। जो गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए आदर्श है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 6s Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

इस फोन की एक खास बात यह है कि इसे मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन मिला है। जो इसे बेहद मजबूत और टिकाऊ बनाता है। इसे IP69 रेटिंग के साथ पेश किया गया है। जिसका मतलब है कि यह 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। ओप्पो ने दावा किया है कि इसने 14 मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी टेस्ट पास किए हैं।

बैटरी की बात करें तो ओप्पो A5 प्रो 4G में 5800mAh की बड़ी बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो फोन के पीछे डुअल कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP का मेन लेंस और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट सेंसर है।

इसमें डुअल सिम, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, डुअल स्पीकर और यूएसबी-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ओप्पो ए5 प्रो 4जी एंड्रॉयड 15 के साथ आता है जिसके ऊपर ColorOS 15 स्किन है। सुरक्षा के लिए डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। कुल मिलाकर, यह स्मार्टफोन एक बेहतरीन विकल्प है जो दमदार फीचर्स और प्रतिस्पर्धी कीमत के साथ आता है।

Published : 
  • 18 March 2025, 7:23 PM IST

Advertisement
Advertisement