

ओप्पो कंपनी ने 5800mAh बैटरी के साथ Oppo A5 Pro 4G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन के बाकि डिटेल्स जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्लीः ओप्पो कंपनी ने ए सीरीज का नया मॉडल Oppo A5 Pro 4G को लॉन्च कर दिया है जिसमें कंपनी ने कई धांसू फीचर्स दिए हैं। बता दें कि ओप्पो कंपनी ने यह फोन मलेशिया में लॉन्च किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, कंपनी के इस स्मार्टफोन में 5800mAh बैटरी और 8GB रैम जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं, जो भारतीय ग्राहक को काफी पसंद आएंगे। कंपनी जल्द ही इस फोन को इंडिया में लॉन्च करेगी। आइए साथ में जानते हैं स्मार्टफोन के फीचर्स व इसके कीमत के बारे में।
Oppo A5 Pro 4G के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्लेः ओप्पो के इस फोन में 6.67 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेट रेट 90Hz और एक हजार निट्स की पीक ब्राइटनेस शामिल है।
प्रोसेसरः फोन में सुपर पावर वाला Snapdragon 6s Gen 1 का प्रोसेसर है।
बैटरीः ओप्पो के A5 Pro 4G फोन में 5800mAh की बैटरी और उसके साथ 45 वॉट का फास्ट चार्जर मौजूद है।
कैमराः कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप किया है जिसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
ओपरेटिंग सिस्टमः कंपनी का यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित है जो ColorOS 15 पर काम करेगा।
अन्य फीचर्सः फोन में Wi-Fi 5, Bluetooth 5.0, डुअल SIM, डुअल स्पीकर, USB-C जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।
ओप्पो ए5 प्रो 4जी की कीमत
बता दें कि कंपनी ने इस फोन में सिंगल वेरिएंट पेश किया है, जिसमें 8 जीबी की रैम और 256 जीबी का स्टोरेज शामिल है। मलेशिया में इस फोन को कंपनी ने RM 899 में उतारा है जो भारतीय मुद्रा के मुताबिक, लगभग 18 हजार रुपए है।