Oppo A3 मार्केट में जल्द देगा दस्तक, जानिए इसके स्पेसिफिकेशंस

डीएन ब्यूरो

Oppo A3 मार्केट में जल्द लॉन्च होने वाला है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़िए इसके स्पेसिफिकेशंस

ओप्पो ए3  जल्द होगा लॉन्च
ओप्पो ए3 जल्द होगा लॉन्च


Oppo A3: Oppo A3 में 5,500mAh की बैटरी होगी जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक Oppo कंपनी अपने नए मॉडल Oppo A3 पर काम कर रही है। हाल ही में मॉडल नंबर PJT110 के साथ आगामी Oppo फोन चीन के TENAA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर नजर आया है।

लिस्टिंग से फोन की फोटो और कुछ स्पेसिफिकेशन का पता चला है। हालांकि, फोन के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि चीन में इसे लॉन्च के बाद Oppo A3 के नाम से जाना जाएगा। 

यह भी पढ़ें | Google Pixel 9 Pro Fold: लॉन्च होने वाला है Google का नया फोल्डेबल फोन, जानिए इसकी कुछ खास बातें

रिपोर्ट के मुताबिक इसे Oppo A3 Pro से नीचे रखा जाएगा, जो इस महीने की शुरुआत में IP69-रेटेड डस्टप्रूफ और वॉटर-रेसिस्टेंट बॉडी के साथ पेश हुआ था। 

Oppo A3 के स्पेसिफिकेशंस

कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo A3 के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 के साथ आने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें | Realme GT 6T: भारत में इस दिन लॉन्च होने वाला है Realme GT 6T, जानिए इसके कुछ खास फीचर्स

Oppo ए3 में एक2.2GHz चिपसेट मिल सकता है। इस फोन में 8GB /12GB RAM और 128GB, 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन आएगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। 

Oppo A3 में 5,500mAh की बैटरी होगी जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। 

Oppo के नए मॉडल Oppo A3 की लंबाई 162.9 मिमी, चौड़ाई 75.6 मिमी, मोटाई 8.1 मिमी और वजन 191 ग्राम होगा। 










संबंधित समाचार