Jammu and Kahsmir: जम्मू-कश्मीर में खुले पर्यटन स्थल, पर पर्यटकों के करना होगा ये जरूरी काम..

जम्मू-कश्मीर में अब पर्यटन को फिर से खोलने की अनुमति दे दी गई है। वहां पर घूमने जाने वालों को ये एक करना जरूरी होगा। पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 July 2020, 10:22 AM IST
google-preferred

श्रीनगरः कोरोना काल के बीच जम्मू-कश्मीर सरकार ने 14 जुलाई से राज्य में पर्यटन को फिर से खोलने की अनुमति दी है। इस दौरान पर्यटकों को सुरक्षा के तौर पर कोविड टेस्ट करवाना पड़ेगा।

कश्मीर पर्यटन के निदेशक एनए वानी कहते हैं, पहले चरण में, हवाई यात्रा से आने वाले पर्यटकों ने होटल बुकिंग और वापसी टिकट की पुष्टि की है। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण 22 मार्च के बाद से पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। इसके साथ हर पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया है। 

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के संक्रमण से सोमवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान और एक महिला समेत तीन मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 184 हो गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,500 के आंकड़े को पार कर गयी है।