

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक प्रवीण सूद ने नये उपनिरीक्षकों के ‘पासिंग आउट’ समारोह के दौरान कहा कि सीबीआई अधिकारियों को कड़ी मेहनत करने के अलावा चतुराई से काम करने की आदत भी विकसित करनी चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक प्रवीण सूद ने नये उपनिरीक्षकों के ‘पासिंग आउट’ समारोह के दौरान कहा कि सीबीआई अधिकारियों को कड़ी मेहनत करने के अलावा चतुराई से काम करने की आदत भी विकसित करनी चाहिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उप-निरीक्षकों के दो नए बैच ने सेवा में शामिल होने के लिए 73 सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा कर लिया। इनमें 61 प्रतिशत इंजीनियर (22 बी.टेक और एम.टेक) और शेष स्नातकोत्तर और विभिन्न विषयों से स्नातक करने वाले उपनिरीक्षक शामिल हैं।
सूद ने गाजियाबाद में सीबीआई अकादमी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीबीआई अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए 'निष्पक्ष और न्यायपूर्ण' रहना चाहिए।
No related posts found.