ऑनलाइन लॉटरी धोखाधड़ी: केरल पुलिस ने रांची से चार लोगों को गिरफ्तार किया

केरल पुलिस ने सोमवार को रांची से चार लोगों को कथित तौर पर केरल की एक महिला को यह बताकर एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया कि उसने ऑनलाइन लॉटरी जीती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 September 2023, 3:08 PM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: केरल पुलिस ने सोमवार को रांची से चार लोगों को कथित तौर पर केरल की एक महिला को यह बताकर एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया कि उसने ऑनलाइन लॉटरी जीती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आर्थिक अपराधों की जांच कर रही अपराध शाखा की विशेष टीम ने आरोपियों को रांची से पकड़ा और उनके पास से 28 मोबाइल फोन, 85 एटीएम कार्ड, आठ सिम कार्ड, लैपटॉप, विभिन्न बैंकों की चेक बुक एवं पासबुक तथा 1.25 लाख रुपये नकद जब्त किए।

राज्य पुलिस ने कहा कि आरोपी ने महिला को यह कहकर धोखा दिया कि उसने स्नैपडील लकी ड्रा के माध्यम से लॉटरी जीती है और सेवा शुल्क के बहाने पैसे मांगे।

पुलिस ने एक बयान में कहा, “आरोपी ने कई लेन-देन के माध्यम से महिला से 1.12 करोड़ रुपये प्राप्त किए और तुरंत पैसे निकाल लिए।”

बयान के मुताबिक, आरोपियों ने देशभर में इसी तरह के अपराध किए हैं।

इसमें कहा गया है, “जांच टीम ने एक हजार से अधिक फोन कॉल और 250 से अधिक बैंक खातों की जांच की और रांची में आरोपियों के होने का पता लगाया।”

पुलिस ने कहा कि आरोपियों को रांची की अदालत में पेश करने के बाद केरल लाया जाएगा।

 

Published : 
  • 26 September 2023, 3:08 PM IST

Related News

No related posts found.