ऑनलाइन कैब सेवा UBER अब विमानपत्तन प्राधिकरण के हवाईअड्डों पर बनाएगी कैब सेवा जोन
ऑनलाइन कैब सेवा प्रदाता उबर ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के तहत संचालित होने वाले हवाईअड्डों पर अपने कैब सेवा जोन बनाने के लिए प्राधिकरण के साथ एक समझौता किया है।
नई दिल्ली: ऑनलाइन कैब सेवा प्रदाता उबर ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के तहत संचालित होने वाले हवाईअड्डों पर अपने कैब सेवा जोन बनाने के लिए प्राधिकरण के साथ एक समझौता किया है।
उबर की भारत एवं दक्षिण एशिया इकाई के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत में कहा कि एएआई के कई हवाईअड्डों पर उबर कैब सेवा जोन बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इससे उबर हवाईअड्डा परिसर में ही समर्पित पिकअप एवं ड्रॉप प्वाइंट बनाने के साथ ही साझेदार ड्राइवरों को सुविधाजनक पार्किंग मुहैया करा पाएगी।
यह भी पढ़ें |
उबर और ओला के जरिये ऑटो रिक्शा सफर पर जीएसटी बरकरार, जानिये क्या कहा हाई कोर्ट ने
सिंह ने इस समझौते को वृद्धि के लिए एक अहम कदम बताते हुए कहा, 'इस तरह हम भारतीय अर्थव्यवस्था के सबसे तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्रों में शामिल विमानन क्षेत्र में अपनी भागीदारी कर पाएंगे।'
उन्होंने कहा कि शहरों के रिहायशी इलाकों से हवाईअड्डों के आम तौर पर दूर होने से हवाईअड्डा तक आवाजाही कैब राजस्व का एक प्रमुख स्रोत होता है। उबर के कुल राजस्व में भी हवाईअड्डे तक आने-जाने के लिए कैब सेवाओं की हिस्सेदारी करीब 17 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें |
गोवा में अवैध संचालन कर रही है ये बड़ी टैक्सी कंपनी, अब सरकार ने दिखाई सख्ती, जानें पूरा मामला
एएआई देश भर में करीब 137 हवाईअड्डों का परिचालन करता है जबकि उबर 120 से अधिक शहरों में कैब सेवाएं मुहैया कराती है।