Accident In Chandauli: अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से एक की मौत, 1 घायल

यूपी के चंदौली में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक घायल गंभीर रूप से घायल है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 August 2024, 10:31 AM IST
google-preferred

चंदौली: जनपद के अलीनगर (Alinagar) थाना क्षेत्र के संघती (Sanghati) समीप अनियंत्रित पिकअप ने ऑटो (Auto) में टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो सवार एक युवक की मौत (Man died in Road Accidnt) हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सकलडीहा (Sakaldeeha) थाना क्षेत्र के उकनी गांव (Ukani Village) निवासी हीरालाल प्रजापति 28 वर्ष और तेंदुई गांव निवासी शारदा चौहान 60 वर्ष मुगलसराय (Mughalsarai) से ऑटो में बैठकर सकलडीहा जा रहे थे। रास्ते में संघती के समीप अनियंत्रित पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों घायल हो गये। 

हीरालाल की मौत
आनन-फाननन में दोनों घायलों को जिला अस्पताल (District Hospital) लाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के दौरान हीरालाल प्रजापति को मृत घोषित कर दिया। वहीं शारदा का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। हीरालाल प्रजापति की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।