

बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपो
बेगूसराय: जिले में भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के नारायण पीपर (Narayan Peepar) के पास की है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक गांव लौट रहे थे। नारायण पीपर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों को रौंद दिया।
ट्रैक्टर चालक की तलाश में छापेमारी
मौत की खबर लगते ही परिजनों में मातम पसर गया। मृतक युवक की पहचान चेरिया बरियारपुर (Bariyarpur) थाना क्षेत्र के सकरबासा वार्ड नंबर 2 गांव के रहने वाले रामानुज पासवान (Ramanuj Paswan) का पुत्र अजय कुमार पासवान के रूप में हुई है। वहीं घायल दोनों ही युवक की पहचान सकरबासा गांव (Sakarbasa Village) के रहने वाले मोहम्मद कारी एवं मोहम्मद वारिस के रूप में की गई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश में छापेमारी चल रही है।
अजय की मौके पर हुई मौत
परिजनों ने बताया है कि अजय कुमार गढ़पुरा (GarhPura) से अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर आ रहा था। रास्ते में नारायण पीपर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवकों को कुचल दिया। घटना में अजय कुमार पासवान की दर्दनाक मौत हो गई। मोहम्मद कारी एवं मोहम्मद वारिश गंभीर रूप से घायल हो गये।