वीडियो पोस्ट कर धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार


नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के संबंध में शालीमार बाग थाने में एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वीडियो से एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

अधिकारी ने कहा कि आरोपों और वीडियो की सामग्री के आधार पर, भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। जांच के दौरान मामले में सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धाराएं भी जोड़ी गईं।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।

 










संबंधित समाचार