नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण को 3.8 करोड़ रुपये का चूना लगाने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के बैंक खाते में सेंधमारी कर तीन करोड़ 80 लाख रुपये निकालने के मामले में नोएडा पुलिस ने गिरोह के एक और सदस्य को सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास से शनिवार को गिरफ्तार किया। गिरोह का सरगना मनु पोला और उसके कई अन्य साथी अब भी फरार हैं।

नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (फाइल)
नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (फाइल)


नोएडा: नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के बैंक खाते में सेंधमारी कर तीन करोड़ 80 लाख रुपये निकालने के मामले में नोएडा पुलिस ने गिरोह के एक और सदस्य को सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास से शनिवार को गिरफ्तार किया। गिरोह का सरगना मनु पोला और उसके कई अन्य साथी अब भी फरार हैं।

पुलिस ने इस मामले में इसके पहले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि शनिवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजेश कुमार पांडे है।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि इसके पास से फर्जी दस्तावेज और अन्य सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि राजेश कुमार पांडे दिल्ली डाक विभाग में तैनात था और वहां पर भी उसने घोटाला किया था।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि वर्ष 2017 में राजेश को बर्खास्त कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में राज्यों में दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें | जीएसटी ‘घोटाला’: दिल्ली के रहने वाले भाई-बहन गिरफ्तार, अबतक कुल 20 पकड़े गए

डीसीपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पूर्व में अब्दुल खादर, सुधीर चौधरी, मुरारी जाटव और राजेश बाबू को गिरफ्तार कर चुकी है।

 










संबंधित समाचार