एक महीने का बिजली बिल आया 9227 रुपए, उपभोक्ता रह गया दंग, जानें पूरा अनोखा अपडेट

महराजगंज जनपद के घुघली विदयुत उपकेंद्र पर मनमाने तरीके से बिजली बिल आने से उपभोक्ता परेशान हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 July 2024, 1:15 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): घुघली विदयुत उपकेंद्र पर मनमाने तरीके से बिजली बिल आने से उपभोक्ता परेशान हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। रामपुर बलडिहा निवासी रंजीत का बिजली कनेक्शन घुघली उपकेंद्र से है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को रंजीत ने बताया कि जून माह में मेरा कुल बकाया 1306 रूपए था। जुलाई माह में नेट पर चेक किया तो बिजली बिल 9227 दर्शा रहा है।

रंजीत ने कहा कि बिजली विभाग मनमाने तरीके से विभाग से बैठकर उपभोक्ताओं के बिल बना रहे हैं। अब इसे ठीक कराने के लिए पावर हाउस के चक्कर काटना हमारी विवशता बन गई है।

बिजली बिल 

आज चार दिनों से ट्रांसफार्मर जला हुआ है। पूरा गांव अंधेरे में रहने को मजबूर है। इसकी सुधि लेने अब तक विभाग का कोई जिम्मेदार भी मौके पर नहीं पहुंचा है।

बिल बनाने में बिजली विभाग आगे है और उपभोक्ताओं की सुविधाओं से इनका कोई लेना देना नहीं है। 

Published :