मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर कांच से लदा ट्रक पलटा, एक शख्स की मौत, दो घायल, यातायात प्रभावित
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बृहस्पतिवार तड़के मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर कांच से लदा एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकराने के बाद पलट गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बृहस्पतिवार तड़के मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर कांच से लदा एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकराने के बाद पलट गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक और सड़क पर बिखरे कांच को हटाने के लिए सुबह पांच बजकर 30 मिनट से आठ बजकर 30 मिनट के बीच मार्ग को बंद रखा गया जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।
यह भी पढ़ें |
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भूस्खलन से मुंबई की ओर यातायात अवरुद्ध
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब खोपोली इलाके में एक्सप्रेस-वे पर कांच से लदा ट्रक दूसरे ट्रक से टकराकर पलट गया।
अधिकारी ने बताया कि हादसे में तीन लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान ट्रक चालक सदानंद पाटिल (43) ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra : अहमदनगर चीनी कारखाने में आग लगने से दो घायल
उन्होंने बताया कि मुंबई जाने वाला मार्ग सुबह साढ़े आठ बजे के बाद यातायात के लिए खोला गया, लेकिन वाहनों की आवाजाही धीमी रही।