आकाशीय बिजली का कहर, मासूम बच्ची और दो पशुओं की मौत, दो घायल

महराजगंज के सिसवा इलाके में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम की मौत हो गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 March 2024, 7:09 PM IST
google-preferred

सिसवा (महराजगंज): जनपद में रविवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी है। दो पशुओं की भी मौत हो गई। वहीं दो महिलाएं भी घायल हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कोठीभार थाने के खुडूरी के यादव टोला में दिब्या पुत्री मोहन 9 वर्ष की मौत हो गई और सुमीत्रा (53) जडा़वती (65) घायल हो गई।

गांव में तकरीबन 4.30 बजे अचानक बिजली गिरी इसके अलावा दो बकरियो की भी मौत हो गई। घायलों का इलाज सिसवा सीएचसी में चल रहा है।

Published :