महराजगंज: खेत में मारा गया मासूम लौटा जिंदा, सामने आयी एक घिनौनी कहानी
महराजगंज के कोठीभार थाने के बैजनाथपुर गांव में एक दबंग 4 साल के मासूम को गन्ने के खेत में ले गया और उसका गला बांधकर रस्सी को तब तक कसता रहा, जब तक कि मासूम की मौत न हो जाये। मासूम की सांसे बंद होने के बाद दबंग उसकी मौत को सुनिश्चित करने के बाद निश्चिंत होकर घर लौट आया।