तबादला एक्सप्रेस एक बार फिर चली, प्रदेश में एक आईएएस, 15 पीसीएस के तबादले

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ बदले गए हैं। यहां पर आइएएस अफसर गौरव राठी को तैनात किया गया है।

Updated : 25 June 2020, 6:02 PM IST
google-preferred

लखनऊ: गौरव राठी को सीईओ काशी विश्वनाथ मंदिर के पद पर तैनाती मिली है। यहां पर सीईओ रहे पीसीएस अफसर विशाल सिंह,सचिव वाराणसी विकास प्रधिकरण बने रहेंगे। इनके साथ संजय कुमार को एडीएम वित्त एवं राजस्व वाराणसी, बच्चू सिंह को एडीएम पूर्वी वाराणसी, गुलाबचंद को एडीएम सिटी वाराणसी, कमलेश चन्द्र को अपर आयुक्त वाराणसी तथा सत्य प्रकाश सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट वाराणसी के पद पर तैनाती मिली है।

वाराणसी में तैनात रहे विनय कुमार सिंह को एडीएम अमरोहा, अतुल कुमार को एडीएम वित्त एवं राजस्व चंदौली, सतीश कुमार पाल को संयुकत निदेशक राज्य संपति निदेशालय के पद पर तैनात किया गया है।

पीसीएस अफसर अनिल कुमार एडीएम न्यायिक चंदौली, विनय कुमार सिंह 2 को डिप्टी कलेक्टर वाराणसी, गिरीश कुमार द्विवेदी को डिप्टी कलेक्टर वाराणसी, राम जीवन मौर्या को डिप्टी कलेक्टर महराजगंज तथा राकेश कुमार सिंह को डिप्टी कलेक्टर कुशीनगर के पद पर तैनाती मिली है। विनय कुमार सिंह-2 एडीएम रायबरेली से तथा गिरीश कुमार द्विवेदी को अम्बेडकरनगर से वाराणसी भेजा गया है। इसके साथ ही वाराणसी से राम सजीवन मौर्य को महराजगंज तथा राकेश कुमार सिंह को वाराणसी से कुशीनगर भेजा गया है।

Published : 

No related posts found.