गुजरात के सूरत में दो बस के बीच चार दोपहिया वाहन फंसने से एक की मौत, छह घायल

डीएन ब्यूरो

गुजरात के सूरत में शनिवार शाम ‘बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’(बीआरटीएस) की दो बसों के बीच चार दोपहिया वाहनों के आने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सूरत में दो बस के बीच चार दोपहिया वाहन फंसने से एक की मौत, छह घायल
सूरत में दो बस के बीच चार दोपहिया वाहन फंसने से एक की मौत, छह घायल


सूरत:  गुजरात के सूरत में शनिवार शाम ‘बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’(बीआरटीएस) की दो बसों के बीच चार दोपहिया वाहनों के आने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस उपायुक्त पिनाकिन परमार ने बताया कि एक बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे उसके पीछे आ रहे चार दो-पहिया वाहनों की उससे टक्कर हो गई। तभी पीछे आ रही एक अन्य बस ने भी उन्हें टक्कर मार दी।

परमार ने बताया कि दूसरी बस के चालक को हिरासत में ले लिया गया है और घायलों को पास के दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है ।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत हुयी है ।

उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 










संबंधित समाचार