Bhilwara: धार्मिक स्थल के बाहर गोवंश का अवशेष डालने पर एक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

भीलवाड़ा में धार्मिक स्थल के बाहर गोवंश का अवशेष डालने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी


भीलवाड़ा: जिले में बीती रविवार को धार्मिक स्थल के बाहर गोवंश के अवशेष डालने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और 4 लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले में पुलिस सभी से गहनता से पुछताछ कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक भीलवाड़ा शहर (Bhilwara City) में एक धार्मिक स्थल के बाहर रविवार को गोवंश के अवशेष मिलने से हिन्दू संगठनों (Hindu Organisations) में आक्रोश व्याप्त हो गया था। इस कारण शहर में कईं जगहों पर प्रदर्शन, पथराव और लाठीचार्ज जैसे हालात बन गये थे। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

यह भी पढ़ें | Bhilwara: खाद्य सुरक्षा दल ने शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत कईं जगहों पर की छापामार कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपी 

 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत (SP Rajan Dusyant) ने कहा कि भीलवाड़ा शहर की कोतवाली थाना क्षेत्र में 25 अगस्त को एक धर्म स्थल के बाहर घायल गोवंश मिलने व गोवंश की कटी हुई पूछ धर्म स्थल के बाहर मिलने की सूचना मिली थी। इस मामले को लेकर 10 टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही क्षेत्र में लगे 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के दो दिन के वीडियो फुटेज और आसपास के मोबाइल के बीटीएस डाटा प्राप्त कर बारीक से विश्लेषण किया। इसके साथ ही घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र में गोवंश को हानि पहुंचाने वाले चालन सुधा आरोपियों की सूची तैयार की गई। 

पुलिस ने चाकू किया बरामद
पुलिस (Police) ने मूखबीर व तकनीकी सहायता से आज भीलवाड़ा शहर की हुसैन कॉलोनी निवासी बबलू शाह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर उसने घटना को कारित करना स्वीकार किया है। घटना के समय मुख्य आरोपी बबलू द्वारा पहने कपड़े व घटना कारीत करने में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस इस मामले में और अनुसंधान कर रही है। 4 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। 

यह भी पढ़ें | भीलवाड़ा: खुले में शौच करने वालों को अधिकारी ने ऐसे सिखाया सबक










संबंधित समाचार