अमेजन की सहयोगी कंपनी का आईडी इस्तेमाल कर लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

अमेजन की सहयोगी कंपनी आकाश लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चैन सॉल्यूशंस, नोएडा की आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल कर करीब 57 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अमेजन कंपनी (फ़ाइल)
अमेजन कंपनी (फ़ाइल)


नोएडा: अमेजन की सहयोगी कंपनी आकाश लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चैन सॉल्यूशंस, नोएडा की आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल कर करीब 57 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इससे पहले मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-36 स्थित साइबर अपराध थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि सुरेंद्र पाल सिंह ने 19 मार्च वर्ष 2021 को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि अज्ञात लोगों ने आकाश लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चैन सॉल्यूशंस, नोएडा की आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल कर 167 ऑर्डर प्राप्त किया और करीब 57 लाख रुपये की ठगी की।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही साइबर अपराध पुलिस ने वर्ष 2021 के जुलाई माह में अनिल बेनीवाल, सचिन, राजकुमार, अरविंद व सीताराम को तथा 18 अप्रैल 2023 को करण गाबा को गिरफ्तार किया था।

यादव ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि इस घटना में हरियाणा के फतेहाबाद जिले का निवासी गोविंद भी शामिल है जिसे रविवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गोविंद को अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह का सरगना उज्जवल नामक व्यक्ति है जो अभी फरार है।










संबंधित समाचार