बलरामपुरः स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर हूऐ विविध आयोजन

डीएन ब्यूरो

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बलरामपुर ने राष्ट्रीय युवा दिवस, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती महोत्सव के एक दिन पूर्व ही विभिन्न आयोजनों के द्वारा इस भीषण ठंड में युवाओं को जोश से लबरेज कर दिया। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं..

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य


बलरामपुरः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बलरामपुर ने स्वामी विवेकानंद की जयंती महोत्सव के एक दिन पूर्व विभिन्न आयोजनों के द्वारा इस भीषण ठंड में युवाओं को जोश से लबरेज कर दिया। इस दौरान कार्क्रम में शामिल रहे डॉ तुलसीश दुबे ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सरस्वती विद्या मंदिर में बालिकाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस आयोजन में विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं ने भाग किया और निर्णायक मंडल में डॉ साधना श्रीवास्तव व मधु पाण्डेय ने प्रतिभागियों की प्रतिभा का मूल्यांकन किया। इसी क्रम में जिला संगठन मंत्री सुमित ने बताया कि पायनियर पब्लिक स्कूल के सभागार में "स्वामी विवेकानंद जी के विचारों की प्रासंगिकता" विषय पर एक विशाल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

इस भाषण प्रतियोगिता में एम एल के महाविद्यालय, सेन्ट जेवियर्स कालेज, पायनियर पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर व विद्यामन्दिर एवं सिटी मान्टेसरी स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों के 45 प्रतिभागियों ने भाषण प्रतियोगिता में सहभागिता की,  निर्णायक मंडल में डॉ तुलसीश दुबे, सत्य प्रकाश तिवारी तथा श्रीमती मीता तिवारी ने भूमिका निभाई। 

प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विजय भूषण शर्मा व जिला संयोजक अजीत ओझा ने बताया कि कल एम एल के महाविद्यालय के सभागार में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती महोत्सव पर एक संगोष्ठी का विशाल आयोजन किया जाएगा जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री सत्यभान सिंह भदौरिया मुख्य वक्ता के रूप में आ रहे हैं तथा इसी कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को प्रतिभा सम्मान किया जाएगा। 

इस दौरान पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ एम पी तिवारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अजय श्रीवास्तव, गुड्डन पाण्डेय,  संजय शर्मा,  रोहित पाण्डेय व अविनाश इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।










संबंधित समाचार