पेरिस ओलंपिक्स से फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर अखिलेश यादव ने कहा- तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो

डीएन ब्यूरो

ओवेरवेट होने के कारण विनेश फोगाट को ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है। इसके बाद अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)


पेरिस ओलंपिक्स 2024: भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट 50 किलोग्राम महिला वर्ग की रेसलिंग के फाइनल से बाहर हो गई हैं। विनेश फोगाट को ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है। विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि विनेश फोगाट के फ़ाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है।

भारतीय ओलंपिक संघ ने दी प्रतिक्रिया 
भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) ने कहा 'भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किये जाने की खबर आपसे साझा करता है. रात भर टीम द्वारा किये गये बेहतरीन प्रयासों के बावजूद आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश फोगाट की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगी।'










संबंधित समाचार