महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ पर बोले बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष, अधिवक्ताओं के सम्मान में नही आने दी जाएगी कोई कमी, सरकार अधिवक्ता फंड की करेंगे मांग

डीएन ब्यूरो

महराजगंज बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बनने के बाद डाइनामाइट न्यूज़ पर पहला बयान देते हुए बताया कि अधिवक्ताओ के मान सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे और उनके मान सम्मान में कोई कमी नही आने दिया जाएगा ।



महराजगंज महराजगंज बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बनने के बाद जितेन्द्र सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ पर पहला बयान देते हुए बताया कि अधिवक्ताओ के मान सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे और उनके मान सम्मान में कोई कमी नही आने दिया जाएगा

  महराजगंज बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चुने गए है। डाइनामाइट न्यूज़ से बात चीत में उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओ के मान-सम्मान का ख्याल रखते हुए सरकार से अधिवक्ता कल्याण निधि में अलग से फंड की मांग किया जाएगा और अधिवक्ताओ के ऊपर आये दिन हो रहे हमलों का कड़ी निंदा करते है और इसके हित में लड़ाई जारी रहेगा

यह भी पढ़ें | महराजगंज: अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने फिल्म निर्माता के खिलाफ किया कोर्ट केस

  सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन महराजगंज के विभिन्न पदों के लिए दीवानी कचहरी परिसर में बृहस्पतिवार को मतदान हुआ था कुल 553 मतदाताओं में 532 ने मतदान किया। मताें की गणना शुक्रवार को सुबह 10 बजे से कचहरी परिसर में हुई

यह भी पढ़ें | पूर्व सांसद जितेन्द्र सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी अख्तर अब्बासी ने किया नामांकन

चुनाव अधिकारी शंभू शरण पांडेय ने बताया कि अध्यक्ष पद के पांच प्रत्याशियों चुनाव मैदान में हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए तीन, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दो, महामंत्री पद पर छह, संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर दो और कोषाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में हैं। 532 मतदाताओं ने मतदान किया। आज दिनाँक 22 जनवरी 2021 को चुनाव का परिणाम घोषित हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह को कुल मत मिले (236) मो०हामिद खान (134) प्रमोद श्रीवास्तव (31) महेंद्र पांडेय( 19) वीरेंद्र पांडेय (112) मिले और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 3 उम्मीदवार खड़े थे जिसमें कैलाश अग्निहोत्री (108) राजेश पटेल(183) मो आमीन अंसारी (230) को मिले एवं कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवार थे जिनमें अवधेश गौड़ (293) सुरेंद्र सिंह(226) कुल मत मिले

इसी क्रम में महामंत्री पद के लिए सबसे ज्यादे काटे की टक्कर थी जिसमे 5 उम्मीदवार थे जिनको मत मिले कुल अशोक तिवारी (91) दिनेश गुप्ता(172),प्रमोद त्रिपाठी(56), राघवेन्द्र त्रिपाठी (52) ,राम राज चौधरी(44), संजीव श्रीवास्तव(108) , कोषाध्यक्ष पद पर 2 उम्मीदवार थे जिनको कुल मत मिले अरविंद द्विवेदी(184),प्रद्दुम्न पटेल(305)और संयुक्त मन्त्री प्रशासन के दो उम्मीदवार थे दुर्गेश श्रीवास्तव(299),ज्ञानेंद्र मिश्र(227) कुल मत मिले जिसमे 4 पद निर्विरोध रहा। चुनाव कमेटी में सदस्य के रूप में प्यारे लाल यादव, नरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, रामजी सिंह, मूर्ति नारायण तिवारी, आरपी सिंह और गोरखनाथ पटेल शामिल रहे










संबंधित समाचार