ओम प्रकाश चौहान बनें एसएसपी चौरसिया आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट के चैम्पियन
ओम प्रकाश चौहान चौथे दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेलने के बावजूद रविवार को यहां एक करोड़ रुपये पुरस्कार वाले एसएसपी चौरसिया आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट को एक शॉट से जीतने में सफल रहे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोलकाता: ओम प्रकाश चौहान चौथे दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेलने के बावजूद रविवार को यहां एक करोड़ रुपये पुरस्कार वाले एसएसपी चौरसिया आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट को एक शॉट से जीतने में सफल रहे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चौहान ने चार दौर में कुल छह अंडर 282 (70-69-70-73) के स्कोर के साथ जीत दर्ज की। वह चौथे दौर में लय में नहीं थे लेकिन आखिरी होल में बर्डी लगाकर एक शॉट से सत्र का चौथा खिताब जीतने में सफल रहे। यह उनके करियर का 11वां खिताब है।
यह भी पढ़ें |
वरुण गांधी ने ऑक्सफोर्ड यूनियन के आमंत्रण को ठुकराया, जानिए इसके पीछे की वजह
इस जीत से 37 साल के चौहान को 15 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले जिससे वह पीजीटीआई के सत्र में एक करोड़ रुपये इनामी राशि को पार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये। मौजूदा सत्र में उनकी कुल कमाई 1,13,80,559 रुपये है जो सत्र में दूसरे स्थान पर काबिज करण प्रताप सिंह से लगभग 39 लाख अधिक है।
अमेरिका ने नवोदित खिलाड़ी वरुण चोपड़ा (73-72-69-69) दिन का सर्वश्रेष्ठ कार्ड ( 69 ) खेलने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे। वह पांच अंडर 283 (73-72-69-69) के कुल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
यह भी पढ़ें |
Pran Pratishtha: जानिये किन्हें मिला राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण
अंगद चीमा (70) कुल चार अंडर के स्कोर से तीसरे जबकि उदयान माने और राशिद खान संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे। इन दोनों खिलाड़ियों का स्कोर दो अंडर 286 रहा।