Oldest Voter: हिमाचल की सबसे बुजुर्ग मतदाता का निधन, कई नेताओं ने जताया शोक, जानिये गंगा देवी के बारे में

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की सबसे बुजुर्ग मतदाता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा की रिश्तेदार गंगा देवी का सोमवार को कुल्लू में उनके घर में निधन हो गया। वह 104 साल की थीं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सबसे बुजुर्ग मतदाता गंगा देवी का निधन
सबसे बुजुर्ग मतदाता गंगा देवी का निधन


शिमला: हिमाचल प्रदेश की सबसे बुजुर्ग मतदाता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा की रिश्तेदार गंगा देवी का सोमवार को कुल्लू में उनके घर में निधन हो गया। वह 104 साल की थीं।

देवी को 2022 के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की सबसे बुजुर्ग मतदाता के रूप में सम्मानित किया था।

यह भी पढ़ें | Himachal Weather: हिमाचल के इन इलाकों में हुई बर्फबारी, शिमला में हुई बारिश, बढ़ी ठंड

परिवार के सदस्यों ने बताया कि गंगा देवी ने सुबह सात बजे अंतिम सांस ली और नड्डा उनका आखिरी दर्शन करने कुल्लू पहुंच गये हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भाजपा के मीडिया प्रभारी करन नंदा ने बताया कि गंगा देवी का पार्थिव शरीर बिलासपुर जिले के ओहर में शीतला मंदिर में रखा गया है ताकि लोग श्रद्धांजिल दे पाएं । उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Himachal Weather: मौसम ने फिर बदली करवट, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा प्रमुख राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्रियों-- शांता कुमार एवं प्रेम कुमार धूमल, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश भाजपा मामलों के प्रभारी अविनाश खन्ना एवं सह प्रभारी संजय टंडन समेत कई भाजपा नेताओं और विधायकों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।










संबंधित समाचार