जम्मू की सीमा पर पुराने मोर्टार का गोला, दो हथगोले बरामद

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले राजौरी में एक राजमार्ग के निर्माण कार्य के दौरान बृहस्पतिवार को एक पुराने मोर्टार का गोला और दो हथगोले बरामद किए गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 December 2023, 6:47 PM IST
google-preferred

राजौरी/जम्मू:  जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले राजौरी में एक राजमार्ग के निर्माण कार्य के दौरान बृहस्पतिवार को एक पुराने मोर्टार का गोला और दो हथगोले बरामद किए गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सूत्रों के मुताबिक, चिंगस में राजमार्ग के लिए खुदाई कार्य के दौरान निर्माण कंपनी को एक पुराना जंग लगा हुआ मोर्टार का गोला और दो ग्रेनेड मिले।

सूत्रों ने बताया कि जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और इलाके को चारों ओर से घेर लिया। सूत्रों के मुताबिक, इन विस्फोटक सामग्रियों को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।

 

No related posts found.