सूर्य के तीखे तेवरों से भारत को मिली 2-1 की बढ़त, जानिये पूरे खेल के बारे में

डीएन ब्यूरो

सूर्यकुमार यादव की तीखे तेवरों से सजी 76 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज को मंगलवार को तीसरे टी20 में छह गेंद शेष रहते सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सूर्य के तीखे तेवरों से भारत को मिली 2-1 की बढ़त
सूर्य के तीखे तेवरों से भारत को मिली 2-1 की बढ़त


बैसेतैरे: सूर्यकुमार यादव की तीखे तेवरों से सजी 76 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज को मंगलवार को तीसरे टी20 में छह गेंद शेष रहते सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

वेस्ट इंडीज ने काइल मेयर्स की 73 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी की बदौलत पांच विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि भारत ने जवाबी प्रहार करते हुए 19 ओवर में तीन विकेट पर 165 रन बनाकर जीत अपने नाम की।

यह भी पढ़ें: शानदार शतक ठोककर सूर्यकुमार ने टी20 विश्व कप की दावेदारी को किया मज़बूत, जानिये ये बड़े अपडेट

सूर्य ने 44 गेंदों पर 76 रन की आतिशी पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।कप्तान रोहित शर्मा के 11 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होने के बाद सूर्य ने स्कोरिंग की जिम्मेदारी संभाली और जब वह दूसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए तो भारत का स्कोर 135 पहुंच चुका था।

श्रेयस अय्यर ने 24 रन बनाये जबकि ऋषभ पंत ने नाबाद 33 रन बनाकर भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचाया। दीपक हुड्डा 10 रन पर नाबाद रहे।प्लेयर ऑफ़ द मैच बने सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा,'यह टी20 मैचों में मेरा सबसे तेज़ अर्धशतक है और मैं बहुत ख़ुश हूं। जब रोहित चोटिल होकर बाहर चले गए तो किसी एक खिलाड़ी को पारी को एंकर करना था। पिच थोड़ी सी धीमी थी।

यह भी पढ़ें: भारत ने डर्बीशर को सात विकेट से हराया, जानिये पूरे मैच का हाल

मुझे ओपनर की भूमिका पसंद आ रही है। आईपीएल में भी मैं ओपन कर चुका हूं।'इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विंडीज को 57 रन की शानदार ओपनिंग साझेदारी मिली।

ब्रेंडन किंग ने 20 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाये। मेयर्स ने 50 गेंदों पर 73 रन की विस्फोटक पारी में आठ चौकेऔर चार छक्के लगाए। कप्तान निकोलस पूरन ने 23 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के सहारे 22 रन बनाये। रोवमन पॉवेल ने 14 गेंदों में 23 और शिमरॉन हेत्माएर ने 12 गेंदों में 20 रन बनाये।वेस्टइंडीज़ की शुरूआत अच्छी रही थी जब उनके सलामी बल्लेबाज़ों ने तेज़ अर्धशतकीय साझेदारी की। लेकिन एक विकेट गिरने के बाद वे धीमे हो गए।

तीसरे नंबर पर आए कप्तान पूरन ने 23 गेंदों पर धीमी 22 रन की पारी खेली। वहीं दूसरे छोर से काइल मेयर्स लगातार चौके-छक्के लगा रहे थे। अंत में रोवमन पॉवेल और शिमरॉन हेत्माएर ने तेज़ उपयोगी पारियां खेल वेस्टइंडीज़ को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला।  (वार्ता)










संबंधित समाचार