ओडिशा के कला शिक्षक ने बनाई राम मंदिर की साढ़े पांच इंच लंबी प्रतिकृति

डीएन ब्यूरो

ओडिशा के एक शिक्षक और कलाकार ने सोमवार को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या के मंदिर की साढ़े पांच इंच लंबी प्रतिकृति बनाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राम मंदिर की साढ़े पांच इंच लंबी  प्रतिकृति
राम मंदिर की साढ़े पांच इंच लंबी प्रतिकृति


भुवनेश्वर: ओडिशा के एक शिक्षक और कलाकार ने सोमवार को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या के मंदिर की साढ़े पांच इंच लंबी प्रतिकृति बनाई है।

कलाकार ईश्वर राव ने कागज, माचिस की तीली और चॉक से यह प्रतिकृति बनाई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राव ने कहा, ‘‘यह मॉडल साढ़े पांच इंच ऊंचा और ढाई इंच चौड़ा है। मंदिर के सामने भगवान हनुमान की एक इंच लंबी आकृति भी है। यह आकृति चॉक से बनाई गई है।'

यह भी पढ़ें:  प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के धनुषकोडी के पास राम मंदिर में पूजा-अर्चना की 

भगवान हनुमान के भक्त राव को यह प्रतिकृति बनाने में सात दिन लगे।

उन्होंने कहा 'ये सात दिन मेरे जीवन के सबसे अच्छे दिन थे क्योंकि मैंने मंदिर बनाते समय भगवान श्री राम से प्रार्थना की थी।'

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष से देखिये राम मंदिर की ये मनमोहक तस्वीरें

उन्होंने कहा कि उन्होंने विश्व कप टूर्नामेंट, गणेश पूजा और क्रिसमस जैसे विभिन्न अवसरों की प्रतिकृति बनाई है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उनके काम की सराहना की। राव ने कहा, 'अगर मुझे इसे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को दिखाने का मौका मिले तो मुझे बहुत खुशी होगी।'










संबंधित समाचार