Odisha: मादक पदार्थ मादक पदार्थ मामले में वांछित दो व्यक्तियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

ब्राउन शुगर जब्ती के दो अलग-अलग मामलों में वांछित दो व्यक्तियों को ओडिशा के खुर्दा जिले से गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दो व्यक्तियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
दो व्यक्तियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार


भुवनेश्वर: ब्राउन शुगर जब्ती के दो अलग-अलग मामलों में वांछित दो व्यक्तियों को ओडिशा के खुर्दा जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

दोनों आरोपियों को ओडिशा पुलिस की अपराधा शाखा के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने पकड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि एक आरोपी जनवरी 2022 में जब्त करीब तीन करोड़ रुपये कीमत की 3.110 किलोग्राम बाउन शुगर और हथियार की जब्ती के मामले में वांछित था।

उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी एक अन्य व्यक्ति को हथियार और गोला बारूद का मुख्य आपूर्तिकर्ता था जिसे मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर एसटीएफ ने दूसरे मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया जो एक करोड़ रुपये कीमत की 1090 ग्राम ब्राउन शुगर जब्ती के मामले में वांछित था। उसके खिलाफ दिसंबर 2021 में एक मामला दर्ज किया गया था। अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार