ओडिशा: करंट से दो हाथियों की मौत के मामले में छह गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

ओडिशा के क्योंझर और ढेंकनाल जिलों में अलग-अलग घटनाओं में करंट से दो हाथियों की मौत के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

करंट से दो हाथियों की मौत
करंट से दो हाथियों की मौत


क्योंझर: ओडिशा के क्योंझर और ढेंकनाल जिलों में अलग-अलग घटनाओं में करंट से दो हाथियों की मौत के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

क्योंझर जिले के सल्लेइक्ला ब्लॉक के तेलकोई में एक हाथी की मौत के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें | Odisha: जश्न से पहले हादसा,कटक में गणेश प्रतिमा ले जाते समय करंट लगने से एक छात्र की मौत, चार अन्य घायल

एक वन अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार सुबह धान के खेत के पास हाथी का शव मिला। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपियों ने अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए अवैध रूप से बिजली के तार बिछाए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बुधवार सुबह ढेंकनाल वन प्रभाग में हिंडोल वन रेंज के खजुरियाकाटा खंड में एक और हाथी मृत पाया गया। ढेंकनाल डीएफओ सुमित कर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, हाथी की मौत बिजली के तार के संपर्क में आने से हुई।

यह भी पढ़ें | Odisha Train Accident: कोरोमंडल एक्सप्रेस से मिले 40 यात्रियों के शवों में चोट के निशान नहीं, मौत को लेकर जतायी जा रही ये आशंका

सुमित ने कहा कि बुधवार को दो लोगों को उनके गांव से पकड़ा गया और बाद में पूछताछ के दौरान उन्होंने जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए बिजली के तार बिछाने की बात स्वीकार की।










संबंधित समाचार