Odisha: सिमिलिपाल नेशनल पार्क मानसून ब्रेक के बाद फिर से खुला, पहले दिन 70 से अधिक पर्यटक आए

डीएन ब्यूरो

ओडिशा के मयूरभंज जिले में स्थित सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान मानसून के कारण पिछले चार महीने से बंद रहने के बाद शनिवार को पर्यटकों के लिए फिर से खुल गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सिमिलिपाल नेशनल पार्क
सिमिलिपाल नेशनल पार्क


बारीपदा: ओडिशा के मयूरभंज जिले में स्थित सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान मानसून के कारण पिछले चार महीने से बंद रहने के बाद शनिवार को पर्यटकों के लिए फिर से खुल गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि इस साल उद्यान सामान्य तौर पर एक नवंबर की बजाय जल्दी खोला गया। उन्होंने बताया कि पहले दिन 73 पर्यटकों को लेकर 13 गाड़ियां पार्क में दाखिल हुईं। ओडिशा के 50 और अन्य राज्यों के 23 पर्यटकों का उद्यान के द्वार पर फूलों से स्वागत किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि जशीपुर में कलियानी द्वार से 35 वाहनों के पार्क में प्रवेश की अनुमति हैं तथा बारीपदा में लुलुंग से हर दिन 25 वाहन पार्क में प्रवेश कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पर्यटकों को सुबह छह बजे से नौ बजे के बीच पार्क में प्रवेश की अनुमति है तथा उन्हें बरेहीपानी और जरांडा से दोपहर तीन बजे तक और चहला से शाम चार बजे तक जाना होगा।

उन्होंने कहा कि पर्यटक रात में पार्क के अंदर जमुआनी, रामतीर्थ और कुमारी में कॉटेज में रुक सकते हैं।

अधिकारियों ने कहा कि सिमलीपाल को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है और उद्यान में प्लास्टिक की बोतलें, शराब, मांसाहार भोजन और ज्वलनशील पदार्थों को ले जाने की अनुमति नहीं है।










संबंधित समाचार