Odisha News: ओडिशा सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए उठाया ये अनोखा कदम

ओडिशा के मत्स्य पालन और पशु संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद मल्लिक ने कहा कि राज्य सरकार स्कूली बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन में 200 मिली फोर्टिफाइड दूध शामिल करने की योजना बना रही है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2025, 4:52 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: ओडिशा के मत्स्य पालन और पशु संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद मल्लिक ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार स्कूली बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन में 200 मिली फोर्टिफाइड दूध शामिल करने की योजना बना रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,मंत्री की यह टिप्पणी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मयूरभंज जिले के रायरंगपुर में ओडिशा राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादकों के संघ (ओएमएफईडी) के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की 'गिफ्ट मिल्क' पहल का वर्चुअल शुभारंभ करने के एक दिन बाद आई है।

राष्ट्रपति के गृह नगर रायरंगपुर के 29 स्कूलों में सोमवार को 'गिफ्ट मिल्क' कार्यक्रम शुरू किए जाने की जानकारी देते हुए मलिक ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य स्कूली दिनों में बच्चों को विटामिन ए और डी से युक्त 200 मिली लीटर दूध उपलब्ध कराकर कुपोषण दूर करना है।