Odisha News: ओडिशा सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए उठाया ये अनोखा कदम

Arun Bhatnagar

ओडिशा के मत्स्य पालन और पशु संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद मल्लिक ने कहा कि राज्य सरकार स्कूली बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन में 200 मिली फोर्टिफाइड दूध शामिल करने की योजना बना रही है।

ओडिशा सरकार छात्रों के पोषण सेवन में  भोजन में 200 मिली दूध जोड़ने की योजना
ओडिशा सरकार छात्रों के पोषण सेवन में भोजन में 200 मिली दूध जोड़ने की योजना


भुवनेश्वर: ओडिशा के मत्स्य पालन और पशु संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद मल्लिक ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार स्कूली बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन में 200 मिली फोर्टिफाइड दूध शामिल करने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें | Odisha News: ओडिशा के वरिष्ठ नेता का हुआ एक्सीडेंट, गंभीर रूप से हुए घायल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,मंत्री की यह टिप्पणी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मयूरभंज जिले के रायरंगपुर में ओडिशा राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादकों के संघ (ओएमएफईडी) के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की 'गिफ्ट मिल्क' पहल का वर्चुअल शुभारंभ करने के एक दिन बाद आई है।

यह भी पढ़ें | एक और सीनियर IAS पर CBI का शिकंजा, पूछताछ में शामिल नहीं हुआ अफसर

राष्ट्रपति के गृह नगर रायरंगपुर के 29 स्कूलों में सोमवार को 'गिफ्ट मिल्क' कार्यक्रम शुरू किए जाने की जानकारी देते हुए मलिक ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य स्कूली दिनों में बच्चों को विटामिन ए और डी से युक्त 200 मिली लीटर दूध उपलब्ध कराकर कुपोषण दूर करना है।










संबंधित समाचार