Odisha : बेटे को डूबने से बचाने के दौरान व्यक्ति की मौत

ओडिशा के कटक जिले में रविवार को काठजोड़ी नदी में अपने बेटे को डूबने से बचाने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 November 2023, 4:00 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: ओडिशा के कटक जिले में रविवार को काठजोड़ी नदी में अपने बेटे को डूबने से बचाने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सरोज साहू के रूप में हुई है जो कटक जिले के रहने वाले थे। उसने बताया कि साहू अपने आठ वर्षीय बेटे को कैबरतासाही घाट पर डूबने से बचाने का प्रयास करने के दौरान डूब गए।

पुलिस ने बताया, ‘‘पिता और बेटा नदी में नहाने गए थे। अचानक लड़के का पैर फिसल गया और वह नदी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए सरोज साहू गहरे पानी में उतर गए। सरोज ने बेटे को खींच लिया, लेकिन वह खुद पानी में डूब गए।’’

पुलिस ने बताया कि घाट पर नहा रही स्थानीय महिलाओं ने लड़के को बचाया।

उसने बताया कि सरोज को बाद में मछुआरों ने नदी से निकाला और कटक स्थित सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

No related posts found.