

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने ओडिशा के मुख्य सचिव से कोरापुट के एक प्रवासी मजदूर के अपनी पत्नी का शव कंधे पर रखकर मीलों पैदल चलने के मामले में कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) मांगी है। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर
भुवनेश्वर: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने ओडिशा के मुख्य सचिव से कोरापुट के एक प्रवासी मजदूर के अपनी पत्नी का शव कंधे पर रखकर मीलों पैदल चलने के मामले में कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) मांगी है।
एनएचआरसी ने मुख्य सचिव को नोटिस मिलने के चार सप्ताह के भीतर एटीआर जमा करने को कहा है। आयोग ने कार्यकर्ता-सह-अधिवक्ता राधाकांत त्रिपाठी की याचिका पर नोटिस जारी किया। त्रिपाठी ने अपनी याचिका में प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा पर प्रकाश डाला है।
यह आरोप लगाया गया है कि आठ फरवरी को कोरापुट के एक गरीब प्रवासी श्रमिक समुला पांगी ने अपनी पत्नी का शव अपने कंधे पर लेकर उस वक्त कई किलोमीटर तक पैदल यात्रा की, जब पड़ोसी आंध्र प्रदेश के एक अस्पताल से लौटते समय एक ऑटोरिक्शा में पत्नी की मृत्यु हो गई।
No related posts found.