ओडिशा सरकार ने निवेश के लिए अमेरिका में अपने प्रयास तेज किए

ओडिशा सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका की अपनी मौजूदा यात्रा के दौरान सिलिकॉन वैली में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की और राज्य में संभावित निवेश पर चर्चा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 July 2023, 3:21 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका की अपनी मौजूदा यात्रा के दौरान सिलिकॉन वैली में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की और राज्य में संभावित निवेश पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को सैनमीना कॉरपोरेशन के विनिर्माण स्थल का दौरा किया और वहां कंपनी के सह संस्थापक और अध्यक्ष एवं-मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्यूरे सोला से मुलाकात की।

सैनमीना कॉर्पोरेशन विश्व स्तर पर मुद्रित सर्किट बोर्ड के सबसे बड़े स्वतंत्र निर्माताओं में से एक है और एक अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स सेवा प्रदाता है जो मूल उपकरण निर्माताओं को सेवा प्रदान करता है।

प्रतिनिधि मंडल ने सैनमीना की टीम को ओडिशा में निवेश के लिए विस्तृत प्रस्तुति दी और राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों के बारे में बताया।

ओडिशा सरकार की टीम ने पालो अल्टो नेटवर्क के परिसर का भी दौरा किया जहां उन्होंने महाप्रबंधक आनंद ओसवाल और उनकी टीम से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि नई पहल के जरिए जल्द ही ओडिशा को सेमीकंडक्टर नवाचार के लिए एक संपन्न केंद्र में बदल दिया जाएगा, जिससे निवेशकों को आकर्षित करना आसान होगा। इससे नौकरियों के नए अवसर पैदा होंगे।

Published : 
  • 27 July 2023, 3:21 PM IST

Related News

No related posts found.