Odisha Government: ओडिशा सरकार ने टीका उत्पादन के लिए एनडीडीबी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

ओडिशा सरकार ने गंजाम जिले में एंथ्रेक्स और ईएनटी टीकों के उत्पादन की सुविधा स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 January 2024, 4:27 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर:  ओडिशा सरकार ने गंजाम जिले में एंथ्रेक्स और ईएनटी टीकों के उत्पादन की सुविधा स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

बरहामपुर में ओडिशा जैविक उत्पाद संस्थान (ओबीपीआई) की 'सैटेलाइट यूनिट' में स्थापित की जाने वाली 52 करोड़ रुपये की सुविधा के करार पर सोमवार को हस्ताक्षर किए गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ओडिशा के मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वैन ने कहा, ''यह ओडिशा को एंथ्रेक्स और एंटरोटॉक्सिमिया टीकों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाएगा। ओडिशा अपनी आवश्यकता को पूरा करने के अलावा अन्य राज्यों को भी टीके की आपूर्ति करने में सक्षम होगा।''

अधिकारियों ने बताया कि ओबीपीआई की मौजूदा सैटेलाइट यूनिट वर्तमान में पारंपरिक तरीकों से एंथ्रेक्स स्पोर वैक्सीन (एएसवी) की सलाना 22 लाख खुराक और एंटरोटॉक्सिमिया टीकों (ईएनटीवी) की 14 लाख खुराक का उत्पादन करती है।

उन्होंने बताया कि एक बार चालू होने के बाद इस सुविधा में क्रमशः ईएनटीवी और एएसवी टीकों की 2 करोड़ और 50 लाख खुराकों का उत्पादन हो सकता है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रयोगशाला का निर्माण कार्य 36 महीनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

 

No related posts found.