ओडिशा: जंगली हाथी के हमले में वन रेंजर की मौत

ओडिशा के कालाहांडी जिले में रविवार को हाथियों के झुंड को भगाने के दौरान एक जंगली हाथी ने एक वन रेंजर को कुचल दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 December 2023, 12:42 PM IST
google-preferred

भवानीपटना (ओडिशा):  ओडिशा के कालाहांडी जिले में रविवार को हाथियों के झुंड को भगाने के दौरान एक जंगली हाथी ने एक वन रेंजर को कुचल दिया।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान कालाहांडी के उत्तर वन प्रभाग के तहत नरला वन रेंज के रेंजर प्रसांत पाला के रूप में की गई है।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पाला को जानकारी मिली कि हाथियों का झुंड नरला क्षेत्र के अमपाड़ा के पास फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है जिसके बाद पाला के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची और उसने झुंड को पास के कनेकपुर बलसिंघा जंगल में भगाने की कोशिश की।

भवानीपटना के क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक (आरसीसीएफ) एके कार ने बताया कि अचानक एक हाथी ने टीम पर हमला कर दिया और रेंजर को कुचल दिया।

उन्होंने बताया कि टीम के अन्य सदस्यों ने पाला को नरला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

 

No related posts found.